गढ़वा:- बरियातू (रांची) थाना के सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने शनिवार की शाम बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के शंकर मोड़ के नजदीक बिशुनपुरा गांव निवासी मो. फैजान पिता मो.उस्मान शेख के घर कि कुर्की जब्ती की है। जिसमें एक लकड़ी का पलंग, एक लोहे का पलंग, एक वाशिंग मशीन, दो चादरा से बना बक्सा, एक सीलिंग फैन, एक इनवर्टर, एक बड़ा बैटरी, तीन लोहे के चदरा का ड्राम, दो फाइबर की कुर्सी कि जब्ती की गई।
जहां बिशुनपुरा आए बरियातू थाना सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने बताया कि मो. फैजान पर बरियातू थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि मो. फैजान की गिरफ्तारी के लिए बरियातू थाना के पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसके बावजूद आरोपी पकड़ से बाहर है उन्होंने कहा कि आरोपी थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो जल्द न्यायालय के द्वारा फरार घोषित कर स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरियातू थाना में मो.फैजान के विरूद्ध 26/17 दिनांक 22 जनवरी 2017 धारा 406/420/34 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज है।
जहां मामले को विस्तार से जानने पर पता चला कि मो.फैजान ने अपने सहयोगी शहाबुद्दीन अंसारी, अजरूल मियां, शहाबुद्दीन अंसारी के पत्नी हसीना बीवी के साथ मिलकर चिटफंड आयाम मल्टी ट्रेड कंपनी बनाया था। आयाम मल्टी ट्रेड कंपनी के नाम पर एजेंट के माध्यम से लोगों से पैसा जमा करवाता था। मो. फैजान ने लोगों को पैसा जमा करने के नाम पर लगभग 3 सालों में करोड़ों रुपए का चूना लगाया है। आपको बता दूं कि 70 लाख का मामला बरियातू थाने में दर्ज है सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने बताया कि ऐसे कई मामले हैं जो विभिन्न थाने में दर्ज है। मौके पर बिशुनपुरा थाना स्थानीय पुलिस एएसआई संजय महतो सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन