ख़बर को शेयर करें।

प० बंगाल: पश्चिम बंगाल के नॉर्थ परगना में राशन घोटाले के मामले में छापामारी करने गई ईडी की टीम पर हमले के खिलाफ बंगाल पुलिस में तीन मामले दर्ज किये हैं। एक मामला बंगाल पुलिस ने खुद दर्ज किया है जबकि दूसरा ईडी ने दर्ज कराया है और एक स्थानीय लोगों ने दर्ज कराया है।

इडी ने अपने बयान में कहा है कि लाठी डंडे पत्थरों से लैस भीड़ ने हमला किया।

इधर इडी की टीम पर हमले के खिलाफ कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था खराब हो गई है राष्ट्रपति शासन लगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने भी राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

वहीं मामले को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने भी गंभीरता से लिया है। वे घायल इडी अफसर से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ कार्रवाई जल्द से जल्द होने चाहिए वरना वे अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे।