जमशेदपुर:भाजपा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता वैधनाथ उपाध्याय उर्फ पप्पू उपाध्याय के साथ अचानक मारपीट की घटना घटना की खबर है। इस बात की खबर मिलते हैं भाजपा ए न्यू एमजीएम अस्पताल पहुंच गए। स्थिति तनाव पूर्ण हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घटना नए एमजीएम अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान घटी है।
इस घटना में बैद्यनाथ उपाध्याय को गंभीर चोट लगने की बात बताई जा रही है उनके सिर में गंभीर चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था, जिसका लोगों द्वारा विरोध हो रहा था,इसी बीच उपाध्याय अपने बेटे को लेकर एमजीएम जा रहे थे और उन्होंने कहा कि उन्हें जल्दी है, तो उन्हें जाने दिया जाए,इस पर प्रशासन का विरोध कर रहे कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने अधिवक्ता पर हमला कर दिया.









