बिहार में पुलिस पर हमला ट्रेंड! अब जहानाबाद में ईंट पत्थरों की बारिश,देखें पूरी खबर
बिहार : प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर हमला ट्रेंड सा बन गया है। पिछले तीन दिनों से पुलिस पर कहीं ना कहीं लगातार हमले जारी है। इन हम लोग एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। मुंगेर के अररिया,नवादा और भागलपुर में भी पुलिस पर हमले का मामला चल ही रहा था कि खबर आ रही है कि जहानाबाद में रविवार की शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब मटका फोड़ने के दौरान कुछ लोगों में विवाद हो गया. इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस और पब्लिक में भी झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद पब्लिक की ओर से भी पथराव किया गया. इस पथराव में पुलिस के एक जवान सहित कई लोग घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी एसडीपीओ सहित सभी लोग इलाके में पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. दरअसल जहानाबाद के सदर अस्पताल के समीप हर साल मटका फोड़ने का कार्यक्रम किया जाता है. होली के अगले दिन होने वाले इस कार्यक्रम में काफी भीड़ होती है. मटके की ऊंचाई और सड़क पर मटका फोड़ने के कार्यक्रम को लेकर परेशानी हो रही थी.
एसपी अरविंद प्रताप ने लिया हालात का जायजा
इसी बीच पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. झड़प में पथराव शुरू हो गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने भी लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस हुड़दंग करने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया है.
एसपी ने कहा कि पूरी घटना की तकनीकी जांच की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो लाइव में भी कई साक्ष्य मिले हैं. पुलिस पूरी तात्पर्यता से काम कर रही थी. घटना एक शख्स के जरिए मटका को फोड़ दिए जाने के कारण शुरू हुई है. घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने त्वरित कंट्रोल कर लिया. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. घटना में शामिल सभी लोग को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisement -