इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवाद की एक और बड़ी घटना सामने आई है। शनिवार को डेरा इस्माइल खान स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने आत्मघाती हमला करने की कोशिश की। हालांकि, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की सतर्कता से यह हमला नाकाम कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सात से आठ भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने दक्षिणी वजीरिस्तान की सीमा से सटे इलाके में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाया। इस दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने गेट के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।
जवाबी कार्रवाई में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि 7 पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं, जबकि 13 घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, कुछ आतंकियों के अभी भी परिसर के अंदर छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
डेरा इस्माइल खान के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सज्जाद अहमद सब्जदार स्वयं अभियान की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर एजाज शहीद पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, जबकि पाकिस्तानी सेना की स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) की यूनिट ने भी ऑपरेशन की कमान संभाल ली है।
पाकिस्तानी पुलिस के अनुसार, इस हमले के पीछे प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का हाथ है। उनका मकसद पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को उड़ाकर बड़ा नुकसान पहुंचाना था, लेकिन सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई से उनकी साजिश विफल हो गई।
हाल के दिनों में पाकिस्तान में टीटीपी के हमलों में अचानक बढ़ोतरी हुई है। उधर, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए ताजा विस्फोटों के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में और तनाव बढ़ गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमले के दौरान आसमान में विमानों की तेज आवाजें और कई धमाके सुने गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पाकिस्तान: डेरा इस्माइल खान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हमला, 6 आतंकवादी ढेर; 7 पुलिसकर्मियों की मौत; 13 घायल












