रामगढ़: सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस पर हमला,कई घायल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की! देखें
इस हिंसक झड़प में जागेश्वर चौधरी, अनीता देवी, यशोदा देवी, मीना देवी समेत कई लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार करके घर भेज दिया गया है। वहीं सौम्या कुमारी की स्थिति गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया। वहां ICU में उसका इलाज हो रहा। इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
https://x.com/yourBabulal/status/1887036858129113226?t=cq05m-mxsp0aF-GH9p063g&s=19
- Advertisement -