सरायकेला: खरसावां थाना अंतर्गत बुरुडीह बंद पड़ी अभिजीत प्लांट में चोरी की गुप्त सूचना पर धावा बोलने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने पत्थरों से पुलिस पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की बात बताई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और पांच हमलावरों को खदेड़ कर पकड़ लिया। जबकि तकरीबन 15 अपराध कर्मी फरार होने में सफल रहे। पकड़े गए अपराधियों के पास से भारी मात्रा में चोरी के समान और औजार बरामद किए गए हैं। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है।
एसडीपीओ हरविंदर सिंह के मुताबिक खरसावां थाना स्थित बुरुडीह में बंद पड़ी अभिजीत कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के द्वारा सूचना मिली थी कि 15-20 की संख्या में अपराधी यहां से लोहा, केबुल, सांबा एवं अन्य मशीनरी सामान चोरी करने की नीयत से आये हैं।इस सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के आदेश से पुलिस टीम गठन की गई और मौके पर पहुंची पुलिस पर 15-20 अपराधियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में सिगरा कुजूर नामक आरक्षी घायल हो गए जो जमीन पर गिर पड़े।
उसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला अपराधी रात का फायदा उठाकर भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया जिनमें 5 लोग शामिल हैं। जिनका नाम मनोज सामड लखन मुंडरी उर्फ गिड्डु , मधीलाल सोय, विजय जामुदा , शंभु महतो शामिल हैं।इनके पास से बीस पाना, एक कटर मशीन, तलवार, चालीस किलो एल्मुनियम तार, लोहे का एंगल और तांबा पाया गया।
इस संदर्भ में खरसावां थाना कांड संख्या 44/23 भादवि के अन्तर्गत दर्ज किया गया। वहीं अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।