---Advertisement---

दिल्ली के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार

On: August 5, 2025 7:38 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सभी की उम्र 20-25 वर्ष के बीच है और वे दिल्ली में मजदूरी करते हैं। वे अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। उनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

वहीं दिल्ली में 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों के तहत पुलिस रोजाना सुरक्षा अभ्यास कर रही है। शनिवार को स्पेशल सेल की टीम ने सिविल ड्रेस में नकली बम के साथ लाल किला परिसर में प्रवेश किया, लेकिन तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा सके, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई। सुरक्षा अभ्यास के दौरान लापरवाही के आरोप में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now