---Advertisement---

रांची: सिरमटोली में आदिवासियों की पुलिस से झड़प, राइफल छीनने की कोशिश

On: March 31, 2025 2:44 AM
---Advertisement---

रांची: सिरमटोली में आदिवासियों के धार्मिक महत्व वाले सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप के निर्माण से जुड़े विवाद ने तूल पकड़ लिया है। रविवार दोपहर बाद हजारों आदिवासी इस रैंप को तोड़कर पूरी तरह हटाने की मांग को लेकर सिरमटोली में इकट्ठा हुए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हुई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों से राइफल छीनने की भी कोशिश की।

पुलिस प्रशासन ने मार्च को रोकने के लिए सड़क पर तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग की थी। प्रदर्शनकारियों ने तीनों स्थानों पर बैरिकेडिंग तोड़ दी और सिरमटोली फ्लाईओवर तक पहुंच गए। यहां उनकी मुलाकात एसडीओ और सिटी एसपी से हुई। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार को हर हाल में फ्लाईओवर का रैंप हटाना होगा। अधिकारियों ने जवाब दिया कि वे सरकार से बात करने के बाद ही इस मामले में कोई निर्णय ले सकते हैं।

प्रदर्शन के दौरान आदिवासी समाज के लोग उग्र हो गए। पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों से भिड़ने की कोशिश की। कुछ लोगों ने हथौड़े लेकर फ्लाईओवर की साइडवाल तोड़ने की भी कोशिश की। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। बाद में प्रदर्शनकारी फ्लाईओवर के रैंप पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरहुल पर्व के दौरान सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों का विरोध किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now