---Advertisement---

मधुबनी में SSB कैंप पर उपद्रवियों का हमला, जवान से हथियार छीनने की कोशिश; 2 जवान और 1 नागरिक घायल

On: July 23, 2025 4:48 PM
---Advertisement---

मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां भारत-नेपाल सीमा पर उपद्रवियों ने एसएसबी के जवान पर हमला कर दिया और चेकपोस्ट पर पथराव करने लगे। उपद्रवियों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में एसएसबी के जवान ने 2 राउंड फायरिंग की जिससे एक आरोपी को कमर में गोली लग गयी। वही इस झड़प में दो एसएसबी के जवान घायल हो गए। सभी का इलाज कराया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपद्रवियों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है

एसपी योगेंद्र कुमार के अनुसार बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महिनाथपुर चेकपोस्ट के पास इंडो-नेपाल सीमा पर चार संदिग्ध व्यक्तियों ने नेपाल की ओर अवैध रूप से कच्चे रास्ते से सीमा पार करने के प्रयास पर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उन्हें वैध मार्ग से जाने की सलाह दी। जिस पर वे आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर जवानों से झड़प करने लगे एवं चेकपोस्ट पर पथराव कर दिया। जब उपद्रवियों ने हथियार छीनने का प्रयास किया तब स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण हो गई। आत्मरक्षा में एसएसबी जवानों ने फायरिंग की। घटना में एक नागरिक को गोली लगी है और दो जवान भी जख्मी हो गए, जिनको बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर किया गया है। पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत वहां एसएसबी के अधिकारी, एसडीपीओ जयनगर, एसडीएम जयनगर और आस-पास के सभी थानाध्यक्ष वहां पहुंचे हैं, वहां स्थिति सामान्य है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now