काठमांडू: नेपाल के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित यालुंग री चोटी पर सोमवार को बड़ा पर्वतीय हादसा हुआ। अचानक आए भयानक हिमस्खलन ने बेस कैंप के पास अभियान दल को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 7 पर्वतारोहियों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के बाद 4 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह हादसा डोलखा जिले के रोलवालिंग वैली क्षेत्र में हुआ, जो बागमती प्रांत का दुर्गम पर्वतीय इलाका माना जाता है। यालुंग री चोटी की ऊंचाई 5,630 मीटर है और यहीं के बेस कैंप के पास टीम पर बर्फ का विशाल हिस्सा टूटकर गिरा।
मृतकों में विदेशी पर्वतारोही भी शामिल हैं। स्थानीय पुलिस के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों में 3 अमेरिकी नागरिक, 1 कनाडाई, 1 इतालवी और 2 नेपाली गाइड शामिल हैं।
राहत और बचाव दल ने घटनास्थल से शवों को बरामद कर लिया है जबकि घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
अभियान टीम पर अचानक हमला
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 15 सदस्यीय टीम गौरीशंकर और यालुंग री पर्वत की चढ़ाई पर थी। सुबह करीब 9 बजे जब दल बेस कैंप के समीप पहुंचा, तभी ऊँचाई से भारी मात्रा में बर्फ टूटकर नीचे आ गई और पूरा क्षेत्र बर्फ और पत्थरों से भर गया।
रिस्क्यू अभियान जारी
नेपाल पुलिस, सेना और पर्वत बचाव दल मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हो गया है।
स्थानीय प्रशासन ने पर्वतारोहण समूहों को अलर्ट जारी कर क्षेत्र में मौसम और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
नेपाल में यालुंग री पर्वत पर हिमस्खलन से तबाही: 7 पर्वतारोहियों की मौत, 4 घायल; 4 लापता











