झारखंड वार्ता
लातेहार:- जिले के मनिका ब्लॉक के ‘CM SCHOOL OF EXCELLENCE MANIKA’ में यक्ष्मा पदाधिकारी लातेहार के दिशा-निर्देश अनुसार बच्चों को टीबी बीमारी के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही सभी बच्चो को टी.बी. रोग के बारे में बताया गया कि टीबी बीमारी किस तरह से लोगो को संक्रमित करता हैं। इससे किस तरह बचे, इन सभी बातों द्वारा पिरामल स्वास्थ्य के कर्मियों के द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही टीबी से कैसे बचा जा सकता और कहां जांच कराये, कहां से इसका इलाज कराये और सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी दी गई।जैसे की निक्ष्य पोषण योजना, pmtbmba आदि की जानकारी दी गई।

बच्चों को जानकारी देते हुए यह भी कहा गया कि आप के गाँव व पास पड़ोस में किसी को दो सप्ताह से खांसी, बुखार, भूख ना लगना, वजन का घटना इस तरह के लक्षण किसी की हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजे। ताकि आप अपने गाँव व ग्राम पंचायत को टी.बी. मुक्त करने में सहयोग प्रदन कर सकें। आज के कार्यक्रम में जिला परिषद बलवंत सिंह, एस.टी.एस प्रियंका कुमारी और पिरामल स्वास्थ्य की तरफ से सोमेन साहू, मोहमद साबिर अंसारी, पवन मिश्रा योगेंदर मोहन, गांधी फेलो और स्कूल के प्राचार्य और सभी अध्यापक उपस्थित थे।
