जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना अंतर्गत स्थित घोड़ाबांदा , चिल्का बस्ती एवं नजदीकी बस्तियों में जहां भारी बारिश के कारण जल-जमाव से डेंगू जैसे महामारी का प्रकोप बढ़ने की संभावना देखी जा रही थी और जहां अभी तक कोई संस्था या शासन, प्रशासन की टीम नहीं पहुंच सकी वैसे सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में श्रीराम सेना के सैनिकों के साथ श्रीराम सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।
इसमें मुख्य रूप से बमभोला सिंह, जितेंद्र राय, गणेश सोलंकी, आशीष पाल ,खोगेस् पाल , परशुराम सिंह, अभय प्रताप सिंह, कल्याण मॉल, श्रवण ,अक्षय मिश्रा , टीपू मिश्रा, विनोद सिंह, गोलू सिंह,विक्रम सिंह, सचिन भरद्वाज, विष्णु नाग,सुमित कुमार, दिवाकर सिंह,तेजप्रताप सिंह, मनीष चौबे, रोहित सिंह, समीर, रौशन, भूगन, सौरभ, गुरुदेव, मुन्ना, छोटू, काशी, गुलशन, बंकू का सहयोग रहा।.