श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से विशुनपुरा प्रखंड के अमहर व रमना प्रखंड के रोहिल्ला गांव में एक शैक्षिक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामवासियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के प्रतिनिधियों ने सरल व प्रभावशाली शब्दों में समझाया कि किस प्रकार शिक्षा व्यक्ति के जीवन को उन्नति के पथ पर अग्रसर करती है। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
ग्राम रोहिल्ला के सेवानिवृत्त शिक्षक हेमंत कुमार पाठक, उमाकांत पाठक एवं हेड मास्टर रंजन सिंह को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के निर्देशक मनीष सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि हम चाहते हैं कि शिक्षा की रोशनी समाज के हर कोने तक पहुँचे, विशेषकर उन ग्रामीण क्षेत्रों तक जहाँ अभी भी जागरूकता की आवश्यकता है। यह पहल हमारी सामाजिक ज़िम्मेदारी का एक हिस्सा है और हम इसे एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना चाहते हैं।
प्राचार्य रविश प्रजापति ने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और समाज को सशक्त करती है। ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करना हमारे मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे।
मौके पर मैनेजर युवराज सिंह, प्राचार्य रविश प्रजापति, भावना ओझा, गार्गी जायसवाल, एडमिशन काउंसलिंग टीम के पीयूष रंजन एवं समाजसेवी उमा सिंह आदि मौजूद थे।