---Advertisement---

विश्व पर्यावरण दिवस पर मझिआंव में निकाली गई जागरूकता रैली, वृक्षारोपण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

On: June 5, 2025 10:29 AM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत मझिआंव की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कड़ी में नप के मुख्य बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी और महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य शामिल हुए।


रैली के माध्यम से लोगों से हर वर्ष कम से कम पांच पेड़ लगाने और पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई। रैली के दौरान  स्लोगन  “हरियाली बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ”, “एक पेड़ – सौ वरदान” जैसे नारों से माहौल को जागरूकता से भर दिया।

नगर पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने पर्यावरण से जुड़े विषयों पर सुंदर चित्र प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय और स्थानीय विद्यालय परिसरों में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, स्वच्छता प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहें और अपने आस-पास हरियाली बढ़ाने में सहयोग करें।


इस कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार, नगर प्रबंधक श्री राकेश पाठक एवं श्री जितेश कुमार, नगर मिशन प्रबंधक श्री कौशल कुमार ठाकुर, टाउन प्लानर श्री दीपक मांझी कनीय अभियंता निखिल पाण्डेय, उमाकांत रवि, संदीप कुमार यादव, विधि सहायक श्री विकास कुमार, रेवेन्यू इंस्पेक्टर श्री नीतिश कुमार, स्नेही आनंद, प्रधान सहायक श्री अनुप तिवारी, नाजिर श्री अमित पाठक लेखापाल श्री रामकुमार उपाध्याय, सफाई प्रभारी राकेश सिन्हा, तहसीलदार श्री विकास सिंह वार्ड जमादार श्री संत कुमार, श्री मिलेन्द्र पाठक, श्री दिनेश कुमार, श्री मनोज चौधरी, कंप्यूटर आपरेटर श्री विरेंद्र चौधरी, श्री मुजाहिद अंसारी, श्री विश्वजीत कुमार, पीएमसी विश्वनाथ कुमार सहित सभी कर्मचारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now