---Advertisement---

रांची: CCL में नए लेबर कोड्स पर हुआ जागरूकता सत्र

On: December 4, 2025 9:29 PM
---Advertisement---

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के मानव संसाधन विकास विभाग (HRD) द्वारा 21 नवंबर 2025 से लागू हुई नई श्रम संहिताओं पर आधारित दो दिवसीय जागरूकता सत्र का सफल आयोजन आज गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री एम. एफ. हक़ ने मुख्य वक्ता, पूर्व मुख्य श्रम आयुक्त (केंद्रीय), नई दिल्ली के डॉ. ओंकार शर्मा सहित महाप्रबंधक (आईआर) श्री प्रतुल कुमार, महाप्रबंधक (वेलफेयर) श्री एस. के. ठाकुर, महाप्रबंधक (मैनपावर) श्रीमती काविता गुप्ता तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ. ओंकार शर्मा का संबोधन रहा, जो श्रम संहिताओं की ड्राफ्ट समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। उन्होंने चारों श्रम संहिताओं के प्रावधानों को सरल, स्पष्ट एवं सहज भाषा में समझाया, जिससे प्रतिभागियों को विषय का व्यापक और व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ।

निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सीसीएल अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बदलते श्रम परिदृश्य के अनुरूप आवश्यक ज्ञान एवं कौशल उपलब्ध कराने के लिए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता एवं क्षमता-विकास कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करता रहेगा, जिससे संगठन में और अधिक सक्षम, पारदर्शी तथा सकारात्मक कार्य संस्कृति को बढ़ावा मिल सके।

सत्र में कुल 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें जेसीएससी सदस्य, वेलफेयर बोर्ड एवं सेफ्टी बोर्ड सदस्य, तथा सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की एरिया कंसल्टेटिव कमेटियों के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now