गढ़वा: आजसू पार्टी जिला के प्रमुख पदाधिकारीयों की बैठक जिला प्रधान कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने को लेकर कराये गये फर्जी ट्रिपल टेस्ट के विरोध में निर्णय लिया गया कि आजसू पार्टी गढ़वा नगर परिषद के सभी वार्डों में डोर टू डोर जायेगी। 1 वार्ड से 50 फॉर्म भरवायेगी। फार्म में पूछा गया है कि क्या आपके यहां ट्रिपल टेस्ट करने के लिए सर्वेयर के सदस्य अधिकारी आपके घर आए थे या नहीं। यह सभी 21 वार्डों से फॉर्म कलेक्ट करेगी।
