---Advertisement---

शिक्षक दिवस के दिन बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ करेगा शिक्षकों को सम्मानित

On: September 4, 2025 8:23 AM
---Advertisement---

नशा के दुष्परिणाम पर होगी परिचर्चा :विकास सिंह
जमशेदपुर:5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ की ओर से सभी वर्गों के शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम मानगो डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में रखा गया है ।

कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी देते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि विगत 5 वर्षों से संघ के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्य किया जाता रहा है इस वर्ष भी प्राथमिक,मध्य,उच्च विद्यालय के साथ-साथ इंटर एवं डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें निजी, अर्धसरकारी एवं सरकारी संस्थाओं से जुड़े शिक्षक भाग लेंगे । विकास सिंह ने बताया की शिक्षक अंधेरे में जीवन जी रहे लोगों को अपने परिश्रम से हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करते हैं शिक्षकों के संपर्क में नहीं आने वाले लोगों का जीवन नरकीय रहता है । विकास सिंह ने का कहा पूरा शहर नशा खुरानी गिरोह के चपेट में आ गया है इसलिए इस वर्ष नशा से होने वाले दुष्परिणाम पर चर्चाएं होगी जिसमें शहर के गणमान्य शिक्षक के अलावा प्रधानाध्यापक और प्राचार्य शिरकत करेंगे ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षाविद छोटेलाल सिंह जी ने कहा की समझ में असली सम्मान शिक्षकों का होना चाहिए इसलिए बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now