---Advertisement---

पिपरी कला में मनाया गया बाबा साहब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

On: December 6, 2024 12:32 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पिपरी कला पंचायत के अंबेडकर नगर अवस्थित भारत रत्न संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए इस अवसर बाबा साहेब के कार्यो को जन-साधारण तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

वहीं उपस्थित ठाकुर सत्यनारायण विभूति ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज ही के दिन 1956ई. को बाबा साहब अम्बेडकर की मृत्यु हुई थी। 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता और सामाजिक समानता के हिमायती बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर रमेश पासवान(बौद्ध), कृष्णा चौधरी (बौद्ध), शिक्षक प्रदीप, शिक्षक विवेक पासवान, ठाकुर सत्यनारायण विभूति, इंद्रजीत ठाकुर, संजीव आनंद, अरविंद राम, सीता राम, रामजी राम, उदय (बौद्ध), अजित राम, राजू रवि, संदीप कुमार, रौशन कुमार, राकेश कुमार, सूरज कुमार एवं प्रखण्ड के अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now