अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत जतपुरा एवं पिपरीकला अपग्रेडेड प्लस टू उच्च विद्यालय समीप अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम जतपुरा अंबेडकर जागरूकता संघ के द्वारा अंबेडकर चौक जतपुरा में दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम मनाई गई।

वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों ने बाबा साहब की जयंती पर उनके विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं ने पिपरीकला अपग्रेडेड प्लस टू उच्च विद्यालय समीप अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाया एवं माल्यार्पण कर बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।
वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सत्यनारायण विभुति ठाकुर ने कहा कि आज महिलाओं का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार हमारे बाबा साहब का देन है जो सभी को एक सम्मान मौलिक हक अधिकार देने का काम किया है। वहीं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के गढ़वा जिला उपाध्यक्ष सह पिपरीकला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान के अध्यक्षता में मल्यार्पण एवं पूजन किया गया। वहीं उपस्थित भाजपाइयों द्वारा कानूनविद, महान अर्थशास्त्री, भारत के संविधान निर्माता एवं ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर के जयंती पर नमन करते हुए उन्हें याद किया गया।
