---Advertisement---

बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

On: April 14, 2025 1:28 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत जतपुरा एवं पिपरीकला अपग्रेडेड प्लस टू उच्च विद्यालय समीप अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम जतपुरा अंबेडकर जागरूकता संघ के द्वारा अंबेडकर चौक जतपुरा में दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम मनाई गई।

वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई लोगों ने बाबा साहब की जयंती पर उनके विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया। वहीं प्रखंड क्षेत्र के झामुमो कार्यकर्ताओं ने पिपरीकला अपग्रेडेड प्लस टू उच्च विद्यालय समीप अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाया एवं माल्यार्पण कर बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला।

वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सत्यनारायण विभुति ठाकुर ने कहा कि आज महिलाओं का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार हमारे बाबा साहब का देन है जो सभी को एक सम्मान मौलिक हक अधिकार देने का काम किया है। वहीं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के गढ़वा जिला उपाध्यक्ष सह पिपरीकला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान के अध्यक्षता में मल्यार्पण एवं पूजन किया गया। वहीं उपस्थित भाजपाइयों द्वारा कानूनविद, महान अर्थशास्त्री, भारत के संविधान निर्माता एवं ज्ञान के प्रतीक भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर के जयंती पर नमन करते हुए उन्हें याद किया गया।

मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव सुदामा राम, दीपक कुमार, केश्वर राम, सिद्धेश्वर राम, बौद्धाचार्य संजय राम, कमलेश कुमार, जितेन्द्र गुप्ता, शिक्षक राजकुमार रजक, झामुमो पिपरीकला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्रवंशी, झामुमो नेता मानिक सिंह, गयासुद्दीन अंसारी, सत्यनारायण विभुति ठाकुर, कमलेश कुमार, भाजपा विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मंडल मंत्री दिनेश चंद्रवंशी, पिपरीकला भाजपा पंचायत संयोजक सह उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, भाजयुमो जिला शोशल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र दीक्षित, मीडिया प्रभारी विकाश चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now