ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची/डेस्क:– छत्तीसगढ़ के महासमुंद में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का विमान उतर नहीं पाया। उल्लेखनीय है कि वे पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के सिलसिले में सात नवंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं।

गुरुवार को उन्होंने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों पर जनसभा कर भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय को जिताने की अपील की। मरांडी को शुक्रवार को महासमंद जिला के बसना विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी संपत अग्रवाल के पक्ष में पिथोरा और बिंदनपागढ़ में जनसभा को संबोधित करना था।

मरांडी के प्लेन को निर्धारित स्थल पर उतरने की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अपनी हार को देखते हुए भूपेश बघेल सरकार भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चल रहे प्रचार अभियान को असफल करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। जनता इसका जवाब ईवीएम के माध्यम से देगी।

इधर, संविदा पर बहाल शिक्षक विधायक सरयू राय से मिले

संविदा पर नियुक्त आवश्यकता आधारित शिक्षकों के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात की।

शिष्टमंडल ने मानदेय राशि निश्चित करने, सेवा अवधि 65 वर्ष तक बढ़ाने के बारे में एक स्मारपत्र सौंपा और आग्रह किया कि उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव के समक्ष उनकी मांगें रखी जाए।

सरयू राय ने उनकी मांगों को ध्यान से सुना और सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को इस संबंध में एक पत्र लिखा।राय ने उनसे आग्रह किया कि दीर्घ अवधि से कार्यरत संविदा शिक्षकों के जीवन का बड़ा हिस्सा घंटी आधारित वेतनमान पर बीत चुका हैं। उन्हें शिक्षण कार्य का पर्याप्त अनुभव है।

विश्वविद्यालयों में उनकी 65 वर्ष की आयु होने तक उन्हें स्थायी किया जाए और तमाम सुविधायें दी जाए। उन्होंने सचिव से फोन पर बातचीत कर भी इस संबंध में ध्यान दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *