झारखंड वार्ता न्यूज़
मझिआंव (गढ़वा):- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पीछे गढ़ प्रांगण में नया सवेरा नया उजाला सीजन 2 के तत्वाधान में भव्य बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी नीरज कुमार मुरमू, मझिआंव अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता, आरके पब्लिक की स्कूल के डायरेक्टर श्री अलकनाथ पांडे, राधा कृष्ण मंदिर के महंत श्री श्री 108 श्री बाबा केशव नारायण दास के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवम फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन के पश्चात नया सवेरा नया उजाला सीजन 2 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करता युवा समाजसेवी सह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी श्री मारुतनंदन सोनी के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों, पत्रकार बंधुओं एवम स्थानीय गन्यमान ब्यक्तियों को मल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। वही अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिसे खेलने से मानसिक शारीरिक और बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाता है जिसे हम स्वस्थ के साथ-साथ अनुशासित रहते हैं। वही गुप्ता ने कहा कि खेल जीवन जीने की कला को सीखना है। वही बैडमिंटन टूर्नामेंट उद्घाटन के दौरान मंच का संचालन अशोक कमलापुरी ने किया। मौके पर व्यवस्थापक पप्पू जायसवाल, रिंकू तिवारी,चंदन कमलापुरी, एवं सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
