ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

मझिआंव (गढ़वा):- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसबीआई शाखा के निकट गढ़ प्रांगण में नया सवेरा नया उजाला (सीजन 2) के तत्वाधान में युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी के द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हो गया। फाइनल मैच मेदिनीनगर के रेड़मा के सरदार गुरदीप सिंह और अजय ठाकुर की जोड़ी बनाम मेदिनीनगर नवाटोली के शौर्य सोनी और शांतनु कुमार शाही की जोड़ी के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें रेड़मा के सरदार गुरदीप सिंह की टीम को पछाड़ते हुए नवाटोली के शौर्य सोनी की टीम ने नया सवेरा नया उजाला बैडमिंटन टूर्नामेंट सीजन 2 का खिताब जीत लिया।

बताते चले कि पहले सेमीफाइनल में पहला सेट मझिआंव की टीम गोलू विश्वकर्मा और शुभम कुमार की जोड़ी बनाम मेदिनीनगर के सरदार गुरदीप सिंह और अजय ठाकुर की जोड़ी के बीच मैच खेला गया। जिसमें सरदार गुरदीप सिंह की टीम ने फाइनल मैच में प्रवेश कर गया। जबकि दूसरा टीम मेदनीनगर के नवाटोली शौर्य सोनी और शांतनु कुमार शाही बनाम गढ़वा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें नवाटोली शौर्य सोनी की टीम ने गढ़वा के टीम को पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाया। इसके बाद मेदिनीनगर के रेड़मा सरदार गुरदीप सिंह और अजय ठाकुर की जोड़ी बनाम मेदिनीनगर के नवटोली शौर्य सोनी और शांतनु कुमार शाही की जोड़ी के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें नवाटोली शौर्य सोनी और शांतनु कुमार शाही की जोड़ी ने रेडमा के सरदार गुरदीप सिंह की टीम को पराजित करते हुए चमचमाती शील्ड पर कब्जा जमा लिया।

मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम के शौर्य सोनी को मैन ऑफ द मैच एवं इनकी जोड़ी शांतनु कुमार शाही को मैन ऑफ द सीरीज का कप के साथ सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल में भी करियर बनाने की काफी संभावना रहती है। जिला में इस खेल में भी इतने अधिक प्रतिभा है, जिन्हें इस टूर्नामेंट से निखरने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन एक अच्छा खेल है तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कहा कि बेहतर खेल प्रेमियों के लिए राज्य स्तर पर ले जाने का भरोसा ही नहीं बल्कि यकीन दिलाया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जिला उपायुक्त से मुलाकात कर एक स्टेडियम की निर्माण करने की बात रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोग जमीन खोज कर कागजात के साथ मुझे दें। मेरी भरपूर कोशिश रहेगी कि हर हाल में खेल प्रेमियों के लिए एक स्टेडियम बन सके, क्योंकि खेलकूद की गतिविधियों के प्रति केंद्र और राज्य सरकार का सकारात्मक रूख है।

साथ ही खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सरकार काम कर रही है। अंत में उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजक युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी एवं उनके सहयोगियों को हृदय से बधाई दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक, कुश्ती संघ के जिला सचिव चंद्र बहादुर सिंह, संघ के किशोर कुणाल, निलेश ठाकुर के हाथों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती शील्ड व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अंपायर के रूप में रिंकू तिवारी एवं चंदन कमलापुरी ने भूमिका निभाई। जबकि लाइनमैन की भूमिका पप्पू खलीफा एवं रमेश जायसवाल ने निभाया। इधर बैडमिंटन टूर्नामेंट में सूरज जायसवाल, नीरज कमलापुरी, मुकेश जायसवाल, गणेश जायसवाल, धर्मेंद्र पांडे आदि सहयोगियों का सराहनीय योगदान देखा गया। जबकि संचालन अशोक कमलापुरी ने किया। इस मौके पर शिवप्रसाद प्रसाद, अनिल कमलापुरी, डॉक्टर नेयाज अहमद, वीरेंद्र चंद्रवंशी, विश्वनाथ पासवान, विजय जयसवाल, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *