बागबेड़ा:निजी जमीन पर सरकारी निधि से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, डीसी से शिकायत
जांच होने तक काम रोकने की मांग
जमशेदपुर : बागबेड़ा में निजी जमीन पर सार्वजनिक शौचालय सरकारी निधि से बनाए जाने की खबर आ रही है।इस संबंध में जमीन के मालिक के द्वारा डीसी से शिकायत कर जांच की मांग की गई हैं।
जमीन के मालिक पंकज चौधरी के मुताबिक उन्होंने रामप्रवेश सिंह से खाता नंबर 91 प्लॉट नंबर 796 का पॉवर ऑफ अटॉर्नी लिया था ।जिस पर संवेदक के द्वारा जबरन सरकार के निधि से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है।
उन्होंने डीसी से इस मामले की जांच करने हेतू आवेदन दिया हैं ।पंकज चौधरी ने कहा कि जांच होने तक काम को रोका जाए।पंकज ने कहा कि संवेदक अपने संबंधो का धौंस दिखा कर काम को बंद करने से इंकार कर रहा है।
- Advertisement -