---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर: दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर बजरंग सेवा समिति की बैठक, अमोद कुमार अध्यक्ष व मनोज कुमार सचिव बने

On: September 16, 2024 12:21 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- शारदीय नवरात्र व दुर्गा पूजा भव्य आयोजन को लेकर शहर के भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सोमवार को बजरंग सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक कमेटी प्रमुख विक्रांत सिंह उर्फ सोनू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।बैठक में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम व भव्य तरीके से दुर्गा पूजा आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम विगत वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का अवलोकन कर मंजूरी दी गई।

वर्ष 2024 में सादगी से पूजा करने तथा सफल संचालन के लिए नए पूजा समिति का गठन किया गया। बैठक में मां दुर्गा की प्रतिमा व 9 दिनों तक पूजा-पाठ के साथ पूजा की तैयारियों व पंडाल, लाइटिंग सहित अन्य बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा करते हुए अंतिम रूपरेखा तय की गई। जिसमें उपस्थित लोगों की सहमति बनी।

बैठक में क्लब का पुर्नगठन किया गया। जिसमें सभी के सर्वसम्मति से अमोद कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष व मनोज कुमार अग्रहरी को सचिव बनाया गया। जबकि अनिल कुमार दास को उपाध्यक्ष, संजीव कुमार को कोषाध्यक्ष, बादल सिंह को सूचना मंत्री एवं अमित कुमार को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि क्लब की ओर से इस वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव मनाया जाएगा। कमेटी की ओर से भव्य पूजा पंडाल, जगमग लाइटिंग से सजाने, 9 दिनों तक मां दुर्गा का आराधना, नवरात्र पूजा पाठ करने का निर्णय लिया गया।

वहीं हनुमान मंदिर के चारों रंग रोगन और झालर लाइट बत्ती द्वारा आकर्षक सजावट के साथ 9 दिनों तक मां का भव्य संध्या आरती किया जाएगा। इसके पश्चात प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों से सहयोग की अपील की है।

बैठक में कार्यकारिणी सदस्य में विजय जायसवाल,चंदन कुमार,लालबिहारी विश्वकर्मा,विकाश कुमार चंद्रवंशी,नीलू कुमार मेहता,रामप्रवेश ठाकुर,अखिलेश कुमार फोटी,सुमित कुमार मेहता,रविरंजन विश्वकर्मा,गुड्डू विश्वकर्मा सहित अन्य का नाम शामिल है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर