---Advertisement---

खूंटी: पड़हा राजा सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या, विरोध में बंद का आवाह्न

On: January 8, 2026 9:33 AM
---Advertisement---

खूंटी: जिले में अज्ञात अपराधियों द्वारा आदिवासी नेता सह पड़हा राजा सोमा मुंडा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने से पूरे जिले सहित झारखंड के आदिवासी समाज में भारी आक्रोश फैल गया है। यह सनसनीखेज वारदात खूंटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआदाग के समीप घटी, जहां बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर सोमा मुंडा की हत्या कर दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, पड़हा राजवंश से जुड़े आदिवासी नेता सोमा मुंडा अपनी पत्नी के साथ बाइक से खूंटी बाजार से अपने पैतृक गांव चलांगी लौट रहे थे। इसी दौरान जमुआदाग के पास पीछे से आए बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया और अचानक उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सोमा मुंडा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी किसी तरह बाल-बाल बच गई।


घटना की सूचना मिलते ही खूंटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या के इस मामले में जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।


इधर, आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या की खबर आग की तरह पूरे शहर और आसपास के इलाकों में फैल गई। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भी लोग इस हत्याकांड को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं और इसे आदिवासी समाज की परंपरा, स्वशासन और अस्मिता पर सीधा हमला बता रहे हैं।


हत्या के विरोध में आज खूंटी जिला बंद का आह्वान किया गया है। बंद समर्थकों का कहना है कि यह केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की पहचान और सम्मान को चुनौती देने जैसा है। उन्होंने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, मामले की उच्चस्तरीय जांच, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने तथा उचित मुआवज़ा देने की मांग की है।


बंद को पूरी तरह शांतिपूर्ण और स्वैच्छिक बताया गया है। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा, जबरदस्ती या तोड़फोड़ का समर्थन नहीं किया जाएगा। वहीं प्रशासन ने भी स्थिति पर नजर बनाए रखते हुए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
फिलहाल पूरे मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है और लोग इस जघन्य हत्याकांड के जल्द खुलासे की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now