---Advertisement---

बंधु तिर्की एवं मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने किया बिरगोड़ा नदी के डाइवर्सन पर बने अस्थायी पुल का निरीक्षण

On: August 26, 2024 4:28 PM
---Advertisement---

सुरक्षा से कोई समझौता किसी हाल में नहीं : बंधु तिर्की

रांची :-पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि सुरक्षा से कोई भी समझौता घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी लापरवाही ख़तरनाक हो सकती है इसलिये किसी को भी किसी भी हाल में सुरक्षा मापदंडो पर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये।

आज मांडर प्रखण्ड बिरगोड़ा नदी के डाइवर्सन पर बने अस्थायी पुल का निरीक्षण करते हुए श्री तिर्की ने अधिकारियों एवं पुल निर्माण कर रही एजेंसी के लोगों से वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।

श्री तिर्की के साथ निरीक्षण के क्रम में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जबतक पुल का निर्माण पूरा नहीं हो जाता तबतक आवागमन में ग्रामीणों को बहुत अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है और सभी सम्बंधित लोगों को इस बात का ध्यान रख़ना चाहिये। दोनों नेताओं ने स्वयं अस्थायी डाइवर्सन पर बांस के बने अस्थायी पुल को पार कर मजबूती और सुरक्षा का जायजा लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now