---Advertisement---

पाकिस्तान का सूपड़ा साफ, बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास

On: September 3, 2024 9:47 AM
---Advertisement---

PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैच की सीरीज मेें बांग्लादेश के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने उसे उसी के घर में 2-0 से हराते हुए इतिहास रचा दिया है। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने 185 रन का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश ने मैच के आखिरी दिन 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। पहला मुकाबला 10 विकेट से जीतने वाली बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान को ना सिर्फ पहली बार टेस्ट मैच में हराया बल्कि दूसरा मुकाबला अपने नाम कर क्लीन स्वीप भी किया।

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 274 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में ये स्कोर पार नहीं कर पाई। पूरी टीम 262 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान 12 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। लेकिन हसन महमूद और नाहिद राणा की दमदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान दूसरी पारी में 172 रनों पर ही ढेर हो गई। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने बड़ी आसानी से 4 विकेट खोकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now