ख़बर को शेयर करें।

ढाका:  बांग्लादेश भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगा। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को शेख हसीना को तानाशाह बताते हुए कहा कि उनकी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री की भारत से प्रत्यर्पण की मांग करेगा। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में गंभीर धाराओं में मुकदमे चल रहे हैं और उन आरोप यह भी है कि उन्होंने कई प्रदर्शनकारियों की हत्या भी करवाई है। ऐसे में मुहम्मद यूनुस सरकार शेख हसीना की वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है। गौरतलब है कि शेख हसीना बांग्लादेश में अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद से ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत में रह रही हैं।

एक टीवी संबोधन में, मोहम्मद यूनुस ने कहा कि “हम भारत से तानाशाह शेख हसीना की वापसी की मांग करेंगे। मैंने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के मुख्य अभियोजक करीम खान के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।” मोहम्मद यूनुस ने कहा कि “अंतरिम सरकार हसीना सहित उन लोगों पर मुकदमा चलाएगी जो छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान सैकड़ों मौतों के लिए जिम्मेदार हैं, जिसने उनके 15 साल के शासन को समाप्त कर दिया।”

शेख हसीना और उनके करीबी सहयोगियों पर बांग्लादेश में कई आपराधिक आरोप हैं, यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार भी आईसीजे से मामले को अपने हाथ में लेने के लिए दबाव बना रही है।