---Advertisement---

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को 6 महीने जेल की सजा; इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल का फैसला

On: July 2, 2025 12:01 PM
---Advertisement---

ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अदालत की अवमानना से जुड़े एक मामले में 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल-1 (international crimes tribunal) ने अदालत की अवमानना मामले में बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री को यह सजा सुनाई है। न्यायमूर्ति मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा मजूमदार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बैंच ने बुधवार को यह आदेश पारित किया। न्यायाधिकरण ने इस मामले के एक अन्य आरोपी शकील अकंद बुलबुल उर्फ मोहम्मद शकील आलम को भी दो महीने की सजा सुनायी है।

यह पहली बार है जब अपदस्थ अवामी लीग की लीडर शेख हसीना को करीब एक साल पहले देश छोड़कर भागने के बाद किसी मामले में सजा सुनाई गई है। बता दें कि पिछले साल 2024 में 5 अगस्त को बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विद्रोह के बाद शेख हसीना ने पद छोड़ दिया था और उसके तुरंत बाद भारत भाग गई थीं। हसीना फिलहाल भारत में ही रह रहीं हैं।

बांग्लादेश में शेख हसीना पर कई मामलों में मुकदमों में चलाए जा रहे हैं। शेख हसीना पर भ्रष्टाचार से लेकर हत्याओं के गंभीर आरोप हैं। शेख हसीना के विरोधी उन्हें भारत से वापस लाने और फांसी की सजा देने तक की मांग कर चुके हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now