---Advertisement---

बरडीहा: संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला नाबालिग लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस

On: July 28, 2024 5:38 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा पंचायत के कौवाखोह गांव निवासी दीपक सिंह के इकलौती 14 वर्षीय पुत्री सह नवीं क्लास की छात्रा काजल कुमारी का शव उसके खपड़ैल घर के एक रुम से दुपट्टा के सहारे फांसी के फंदे से झुलते संदेहास्पद स्थिति में देखा गया। इसकी सूचना रविवार की सुबह पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेज दिया।

इधर इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवती का शव घर के लकड़ी के मोटे वली से दुपट्टा के सहारे शव उसके चारपाई पर बैठने की स्थिति में पैर जमीन से स्पर्श करते हुए सटा हुआ था। लोगों ने कहा कि सच कहा जाए तो स्थिति को देखते हुए युवती का शव पुलिस ने संदेहात्मक स्थिति में कब्जे में करते हुए दुपट्टे को खोला। मृतक युवती की मां रीता देवी ने बताई की मेरे पति दीपक सिंह मजदूरी करने के लिए पिछले महीने से ही दूसरे प्रदेश में गए हुए हैं। घर में बेटी काजल कुमारी एवं नाबालिक दो पुत्र के साथ रहते हैं। जो मेरे साथ 6 वर्षीय पुत्र रंजन सिंह एवं चार वर्षीय पुत्र निरंजन सिंह दूसरे कमरे में सोए हुए थे और मेरी बेटी काजल कुमारी मिट्टी के खपडैल घर के दूसरे कमरे में खाना खाने के बाद सोने चली गई थी। जब सुबह दरवाजा नहीं खोली। तो शंका के आधार पर परिजनों ने घर पर चढ़े और खपड़ा हटाकर देखा गया तो पाया कि युवती दुपट्टा के माध्यम से फांसी लगाकर लटकी हुई है। इसके बाद किसी तरह दरवाजा खोला गया और पुलिस को सूचना दी गई। सूत्रों ने बताया कि युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। इधर थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच कर रही है।





Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now