उत्तर प्रदेश: आई लव मोहम्मद के नाम पर भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मौलाना तौकीर रजा समेत तकरीबन 40 लोगों को जेल भेज दिया है। अब तक तकरीबन 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। अब इसको लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रतिपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में बरेली जाने वाला था लेकिन पुलिस प्रशासन ने इन्हें रोक लिया है। माता प्रसाद पांडे के घर पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। कथित रूप से उन्हें नजर बंद कर दिया गया है।
दूसरी ओर खबर यह भी आ रही है कि समाजवादी सांसद जियाउर रहमान उर्फ वर्क के भी घर पर भी पुलिस का भारी पहरा लग गया है।
इधर इसको लेकर माता प्रसाद पांडे ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने में लगी हुई है। वह बरेली हिंसा को भड़काने नहीं जा रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि”बरेली जाने से पहले ही दरोगा ने मुझे कहा कि आपको अपने घर में रहना है, जिलाधिकारी ने भी कहा कि वहां मेरे जाने से माहौल बिगड़ेगा। हम कोई माहौल नहीं बिगाड़ते, प्रशासन अपनी कमियों को छिपाने के लिए हमें वहां नहीं जाने दे रहा है।”