---Advertisement---

बटोही सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट पर मझिआंव करकट्टा टीम ने जमाया कब्जा

On: February 9, 2025 4:14 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत स्थित भीमराव पोटाहो खेल मैदान गुलाब गार्डन में आयोजित बटोही सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 फरवरी को खेला गया। इस रोमांचक मैच में प्रखंड क्षेत्र की मझिआंव करकट्टा और कांडी प्रखंड के कोरागाई टीम के बीच खेला गया

बताते चलें कि कोरागाई केटीएम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें जवाबी पारी खेलने उतरी करकट्टा के टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट से जीत हासिल कर लिया। वही मुख्य अतिथि मोर में पंचायत के मुखिया निर्मला देवी और विशिष्ट अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी केशव प्रसाद सिंह मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह और गांधी थाना प्रभारी अविनाश राज ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

बटोही सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी की ओर से विजेता टीम को 21000 रुपए और उपविजेता टीम को ₹11000 की नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। बताते चले कि रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनीष कुमार सिंह ने विजेता टीम को शानदार प्रदर्शन करने पर अपनी ओर से 5100 नगद पुरस्कार दिया। वही डॉक्टर शमशेर सिंह ने उपविजेता टीम को ₹31 की प्रोत्साहन राशि दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोरवे पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह ने कांडी प्रखंड के रानाडीह पंचायत के मुखिया ललित बैठा और पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारीयों ने सभी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया।

बताते चले की क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों में संदीप को मैन ऑफ द मैच तथा गोलू को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया। इस मौके पर टूर्नामेंट का आयोजन पत्रकार अनूप सिंह कांडी प्रखंड के दक्षिणी जिला परिषद सदस्य सुमंत कुमार रजक सलीम राय मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार डॉक्टर गोविंद प्रसाद सेठ सहित हजारों हजार की संख्या में दर्शक लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now