दुमका: घूस लेते गिरफ्तार हुए BDO को कोर्ट ने सजा सुनायी है। रानीश्वर प्रखंड के बीडीओ शिवाजी भगत को अदालत ने चार साल कैद के साथ एक लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर 9 महीने अतिरिक्त सजा काटनी होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें सजा सुनायी गई। दरअसल, बीडीओ को 30 हजार रुपए रिश्वत लेने का दोषी पाते हुए दुमका की अदालत ने इन्हें सजा सुनायी है।