ख़बर को शेयर करें।

बरडीहा (गढ़वा):- प्रखंड कार्यालय के मीटिंग हाल में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राम ने एस‌एस‌आर 2 एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक किया। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ शामिल हुए। घर-घर का सत्यापन एवं कार्य हेतु उपलब्ध कराए गए स्टीकर Annexeure 6, 7 ,8 ,9 ,10 की प्राप्ति एवं उसका उपयोग की जानकारी। विगत पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं सतत् अघतनीकरण के दौरान किए गए विलोपन संबंधी प्रविष्ट की जांच एवं त्रुटिपूर्ण विलोपन के मामलों में आवश्यक सुधार करें। मतदाता सूची में निबंधन हेतु छूटे हुए अर्हता प्राप्त व्यक्तियों एवं 18-19 वर्ष तथा 20-29 वर्ष के योग्यता प्राप्त व्यक्ति का निबंधन हेतु कार्रवाई।

BLACK & White and Poor Quality photograph के विरुद्ध Colour photo। Continuous updation 2024 के दौरान प्रपत्र प्राप्ति एवं उसके निष्पादन। लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान 60% से कम मतदान वाले मतदाता केंद्रो पर कम मतदान होने का कानून की समीक्षा। मतदान केंद्रों पर उपलब्ध Assured Minimum Factory (AMFs) कि भौतिक सत्यापन एवं उनके अघतन स्थिति। चिन्हित के विरुद्ध प्रपत्र 7 प्राप्ति की स्थिति। मतदान केंद्रों के हेतु की जाने वाली कार्रवाई। वैसे मतदान केंद्र जहां 1400 से अधिक मतदाता है। Polling Station Location जहां 1 से अधिक मतदान केंद्र है, में मतदाताओं की संख्या को Rationalize करना या आवश्यकता पड़ने पर मतदान केंद्र को मर्ज करना। शहरी क्षेत्र में High Rise Building/Group Housing Societies जहां मतदाताओं की संख्या 500 से 500 से अधिक है में नए मतदान केंद्र का गठन करना। जर्जर मतदान केंद्र का भवन में परिवर्तन करना आदि विषयों की बैठक में जानकारी दिया गया। मौके पर सेवाकांत विश्वकर्मा, जन सेवक राजकुमार, पंचायत सचिव ललन बैठा और इनके साथ अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *