---Advertisement---

मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ ने बीएलओ संग समीक्षा बैठक

On: January 21, 2025 12:11 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- प्रखंड कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने की।

बैठक में 25 जनवरी 2025 को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों और विद्यालयों में मतदाता प्रतिज्ञा का आयोजन करें, जहां ईएलसी (इलेक्टर्स लिटरेसी क्लब) का गठन किया गया है। इसके साथ ही नए निबंधित मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र का वितरण और मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने पर जोर दिया गया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, बीएलओ सुपरवाइजर अमन कुमार केशरी, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार और बीएलओ सुनीता देवी, रवीना बानो, शशि देवी, पूनम देवी, आशा देवी समेत बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत