श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):–सावधान! शहर में इन दिनों मोबाइल चोर सक्रिय हैं। सावधान नहीं हुए तो आपके भी मोबाइल उड़ा ले जा सकता है। शहर में इन दिनों चोर बाजारों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आम दिन हो या सप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को इन सक्रिय चोरों ने सब्जी बाजार में दो-तीन लोगों की मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
यह सिलसिला आजकल का नहीं बल्कि पिछले कई महीनों से लगातार सब्जी बाजारों में ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को सब्जी बाजारों में गश्त कर संदिग्धों पर नजर बनानी होगी। क्योंकि इन सक्रिय चोरों के गैंग आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित ने मंगलवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर मोबाइल चोरी की घटना की शिकायत कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
घटना के संबंध में पीड़ित नगर उंटारी थाना क्षेत्र के भैंसवेढवा गांव निवासी ललन सिंह पिता बलदेव सिंह ने बताया कि वे अपने घर से नगर उंटारी सब्जी बाजार में सब्जी लेने आए थे। सब्जी लेने के क्रम में सक्रिय चोरों ने पॉकेट में रखे रेडमी कंपनी का मोबाइल को हाथ साफ कर लिया। सब्जी लेने के बाद पॉकेट से जब पैसा निकालने लगे तो मोबाइल गायब था। उन्होंने खोजबीन के काफी प्रयास भी किए लेकिन कहीं पता नहीं चला।
क्या कहते हैं लोग..
शहर के सब्जी बाजार में लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से सक्रिय चोरों का गैंग सब्जी बाजार में घूम कर लोगों के पॉकेट से मोबाइल हाथ साफ कर रहे हैं। सब्जी बाजार में पुलिस घटना होने और संदिग्धों पर नजर न रख पाने की वजह से इन घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पुलिस को इस तरफ ध्यान देना चाहिए, तथा सब्जी बाजार में संदिग्ध लोगों की तलाश भी करनी चाहिए ताकि मोबाइल चोरी की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके।