सावधान! पड़ोसी पाक में भीषण गर्मी लू का कहर, 427 की जिंदगी गई ठहर! मुर्दाघरों में लाश रखने की जगह नहीं
एजेंसी: पाकिस्तान में भीषण गर्मी और लू ने इस तरह कहर बरपाया है कि पिछले चार दिनों में कराची के आसपास 427 लोगों की मौत की खबर है। जबकि बुधवार की गिनती अभी नहीं की गई है। भीषण गर्मी और लू से कई इलाके आग उगल रहे हैं।
समझदार के लिए ई शारा! काफी है!
बता दें कि भारत में भी भीषण गर्मी ने तांडव मचा रखा है। लू और गर्मी हार्ट अटैक आदि से सैकड़ो मौतें हो चुकी है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है काफी जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। घर से बाहर निकालने के पहले अपने चेहरे मुंह हाथ को उठक ले पानी भर पेट खाना भरपेट खाकर निकले छाता वगैरह लेकर निकले और जल्द से जल्द घर लौटने की कोशिश करें। अचानक एक से बाहर निकाल कर खुली जगह पर ना घूमें। खाने में तरबूज ककड़ी खीरा पानी वाले फलों और सब्जियों का प्रयोग करें। तली हुई भुनी हुई और मसालेदार खाने से परहेज करें। समझदार के लिए इ शारा काफी है। बाकी आगे बढ़ते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक संस्था ने दावा किया है कि पाकिस्तान के कराची के क्षेत्रों में चार दिनों में भीषण गर्मी और लू से 427 लोगों की मौत हो गई है। एक गैर सरकारी संस्थान ईधी फाउंडेशन का कहना है कि बुधवार को छोड़कर बीते चार दिनों में 427 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मंगलवार को सिंध प्रांत के तीन सरकारी अस्पतालों से 23 शव निकाले गए।
- Advertisement -