---Advertisement---

साहिबगंज: नामांकन से पहले इस नेता के घर ईडी की रेड, मची अफरातफरी

On: October 24, 2024 8:25 AM
---Advertisement---

साहिबगंज: जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव के घर आज नामांकन से पहले ईडी की टीम, फोर्स के साथ छापेमारी करने पहुंच गयी। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी। जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील यादव गुरुवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन करने जाने वाले हैं। लेकिन, उसके पहले उनके शोभनपुर भट्ठा स्थित घर पर ED की टीम रेड मारने पहुंची थी। बता दें, सुनील यादव एक हजार करोड़ खनन घोटाले मामले में फरार चल रहे आरोपी दाहू यादव के भाई हैं।

दरअसल, नामांकन की वजह से सुनील यादव के घर पर समर्थकों की काफी भीड़ जुटी थी। सुनील यादव के तमाम समर्थक नामांकन से पहले सुनील यादव के घर पर जुटे थे। इस दौरान ईडी की टीम के पहुंचते ही मौके पर समर्थकों की और भीड़ जुट गयी है, जिसके थोड़ी देर बाद ईडी की टीम ने वापस लौटने का निर्णय लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now