---Advertisement---

पीएम आवास के लाभुक निर्माण कार्य प्रारंभ करें अन्यथा सरकारी पैसा लेकर गबन के आरोप में होगी विभागीय करवाई : कार्यपालक

On: March 13, 2024 2:17 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा) :- नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर के शहरी क्षेत्र में जितने भी प्रधानमंत्री आवास लेने वाले लाभुक हैं। उसे ससमय पूरा करें।ताकि उन्हें पैसे निकासी करने में कोई परेशानी न हो। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र में जो भी लाभुक को प्रधानमंत्री आवास मिला है। वह ससमय उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर दिन मंगलवार को आवास लेने वाले लाभुकों के साथ समीक्षा बैठक किया गया।आवास कार्य पूर्ण नहीं होने पर इन सभी लोगों को नोटिस दिया गया था। बैठक में आवास लेने वाले लाभकों से बारी-बारी से सभी लोगों से बातचीत किया गया। बातचीत के दौरान समस्या सुनने के बाद किसी लाभुक को 15 दिन तथा किसी को एक माह का समय दिया गया है। जो लाभुक अभी तक प्रधानमंत्री आवास लेकर आवास का काम प्रारंभ नहीं किए हैं वह आवास का काम प्रारंभ कर दें नहीं तो प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुक को सरकारी पैसा लेकर गबन करने के आरोप में बैंक अकाउंट फ्रीज, कुर्की जपती तथा विभागीय करवाई कि जाएगी।नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र में 5500 लभुक को आवास दिया गया है जिसमें अभी भी लगभग 2000 पेंडिंग है।उन्होंने कहा कि लाभुक आवास का कार्य पूर्ण करके नगर पंचायत से संपर्क करके जिओ टैग करा लें ताकि उन्हें किस्त का भुगतान किया जा सके।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत