भाजपा ने किया गया लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी।

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- सोनपुरवा स्थित आर के भी एस कॉलेज में आज भाजपा द्वारा चलाया जा रहा है महा जनसंपर्क अभियान के तहत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए पलामू के लोकप्रिय सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने की अग्रसर है प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर अभियान की सराहना देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रहा है। महाअभियान में प्रमंडलीय प्रभारी गणेश मिश्रा ने लाभार्थियों को केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सह महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक अलख नाथ पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है वही 2014 के पूर्व की सरकार में प्रत्येक महीने में कोई न कोई एक भ्रष्टाचार को उजागर होता था साथ ही राज्य सरकार के उदासीन रवैये की चर्चा करते हुए कहा कि आज गढ़वा शहर में जाम की स्थिति हमेशा बना हुआ है जबकि गढ़वा बाईपास का निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है लेकिन वोट की राजनीति के कारण राज्य सरकार सड़क निर्माण में जानबूझकर रोड़ा अटका रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता सूरज गुप्ता,जिला महामंत्री संतोष दुबे, नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप,गढ़वा शहरी क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि चंदन जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा, चंद्रमणि पाठक, रूपू महतो, मिथिलेश तिवारी लोगों ने भी संबोधित किया जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चौबे ने किया।