---Advertisement---

प०बंगाल:बहरमपुर लोकसभा सीट 2024: यूसुफ पठान ने पांच बार सांसद रह चुके कांग्रेसी अधीर रंजन चौधरी को दी मात

On: June 4, 2024 12:17 PM
---Advertisement---

पश्चिम बंगाल : बहरमपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी हारे तो वहीं इस सीट पर पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी प्रत्याशी यूसुफ पठान ने जीत हासिल की।

लोकसभा चुनाव 2024 में क्रिकेटर यूसुफ पठान ने बहरामपुर सीट जीत ली है. वह ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) की ओर से चुनाव मैदान पर उतरे थे। यूसुफ पठान ने कांग्रेस के बड़े नेता और 5 बार के सांसद अधीर रंजन चौधरी को हराया है. यूसुफ पठान 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं. यूसुफ राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं.

क्रिकेटर यूसुफ पठान का पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा से मुकाबला था. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक युसुफ पठान को 2 लाख 94 हजार वोट मिल चुके थे. उन्होंने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर 29 हजार से अधिक वोट से बढ़त बना ली है. बीजेपी नेता करीब 2 लाख 29 हजार वोट के साथ तीसरे नंबर हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की बात करें तो अबतक के रुझानों में बीजेपी 240 से अधिक सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. जबकि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के करीब है. कांग्रेस ने करीब 100 सीट पर बढ़त बना रखी है. कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन अबतक रुझानों में करीब 230 सीट पर जीतता नजर आ रहा है.

बता दें कि इससे पहले कई क्रिकेटर राजनीति में हाथ अजमा चुके हैं. कई क्रिकेटर लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं. इनमें गौतम गंभीर, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कीर्ति आजाद, चेतन चौहान शामिल हैं. गंभीर 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से मैदान पर उतरे थे और जीते भी थे, लेकिन इस बार वह चुनाव नहीं लड़े.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now