नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर निकली बंगाल सीएम ममता, बोली मेरा अपमान!
एजेंसी: राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल होने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची थी और बीच में ही बैठक से बाहर निकल गई और सरकार पर गंभीर आरोप लगाया साथ ही से अपना अपमान बताया और विपक्ष का भी अपमान बताया।
ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें अन्य मुख्यमंत्रियों की अपेक्षा कम समय दिया गया। सभी मुख्यमंत्री को 10 से 20 मिनट का समय दिया गया जबकि मुझे 5 मिनट का समय दिया गया बीच-बीच में माइक भी बंद कर दी गई। यह मेरा अपमान है और पूरे विपक्ष का भी अपमान है।
इधर ममता के आरोपों पर सरकारी सूत्रों ने कहा है कि मां बंगाल सरकार के आग्रह पर उन्हें पहले समय दिया गया जबकि उनकी लंच के बाद बोलने की बारी थी । उन्हें समय खत्म होने के बावजूद भी रोक नहीं गया था।
- Advertisement -