---Advertisement---

कल से तीन माह के लिए पर्यटकों के लिए बंद होगा जाएगा बेतला नेशनल पार्क

On: June 30, 2025 2:29 PM
---Advertisement---

लातेहार: झारखंड के प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क को 1 जुलाई से अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा। पीटीआर (पलामू टाइगर रिजर्व) प्रबंधन की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, आगामी 30 सितंबर तक पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके बाद 1 अक्टूबर से इसे पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

प्रबंधन के अनुसार, मानसून का समय वन्य जीवों के लिए प्रजनन काल होता है। इस मौसम में बारिश और वातावरण की नमी के चलते जंगल में भोजन और पानी की उपलब्धता बढ़ जाती है, जिससे वन्य जीवों को सुरक्षित और शांत माहौल में प्रजनन का अनुकूल अवसर मिलता है। इसी कारण हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन माह के लिए पार्क को बंद किया जा रहा है।

इस अवधि में केवल वन विभाग के कर्मी, पार्क के रख-रखाव व सुरक्षा से जुड़े लोग ही पार्क में प्रवेश कर सकेंगे। आम पर्यटकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

पीटीआर प्रबंधन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे आगामी तीन महीनों तक पार्क का दौरा करने से परहेज करें और वन्यजीव संरक्षण के इस प्रयास में सहयोग दें। अक्टूबर से पर्यटक पहले की तरह सफारी और पार्क भ्रमण का आनंद ले सकेंगे।

बेतला नेशनल पार्क, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता, बाघों, हाथियों और अन्य वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार सजग और सतर्क प्रयास करता रहा है। मानसून के इस संरक्षण काल को भी उसी उद्देश्य से देखा जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now