---Advertisement---

तेज गर्जन के बीच आकाशीय बिजली का कहर: आम चुन रही महिला की मौत, बेटी समेत दो घायल

On: June 17, 2025 11:03 AM
---Advertisement---



अजीत कुमार रंजन

गढ़वा : बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमहर गांव में मंगलवार दोपहर तेज गर्जना और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी मासूम बेटी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब मजदूरों का एक दल गांव के पास स्थित ईंट भट्ठे के समीप आम चुन रहा था।

मृतका की पहचान लातेहार जिले के सोहर गांव निवासी 20 वर्षीय मंजू देवी के रूप में हुई है। वह अपनी 5 वर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी के साथ मजदूरी के लिए बिशुनपुरा आई हुई थी। इसी दौरान तेज बारिश और आंधी के बीच गिरी आकाशीय बिजली ने उसे मौके पर ही काल का ग्रास बना लिया। वहीं, उसकी बेटी श्रुति और उत्तर प्रदेश के चोपन निवासी 20 वर्षीय युवक अजय कुमार गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार घायल श्रुति और अजय की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का मुआयना कर मृतका के परिजनों से संपर्क साधा है और सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है।

गांव में इस हादसे के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग की है।



Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now