---Advertisement---

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

On: September 26, 2025 1:53 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता (58 वर्ष) का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया। लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में लंबे इलाज के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही स्वास्थ्यकर्मियों, सहयोगियों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल परिसर से लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

अचानक बिगड़ी तबीयत, 11 दिनों तक चला इलाज

स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों जिउतिया व्रत के पारण के दिन अचानक उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। आनन-फानन में परिजन उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए लखनऊ स्थित पीजीआई रेफर कर दिया। वहां करीब 11 दिनों तक लगातार इलाज चला, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार की देर शाम उन्होंने दम तोड़ दिया।

मृदुभाषी व कुशल कार्यशैली के लिए थीं प्रसिद्ध

स्व. सुषमा गुप्ता लंबे समय से अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित थीं और उन्होंने अपने कार्यकाल में हजारों मरीजों की सेवा की। वे अपनी मृदुभाषिता, कुशल कार्यशैली और मिलनसार स्वभाव के लिए जानी जाती थीं। सहकर्मियों का कहना है कि वे हमेशा मरीजों और उनके परिजनों से सहज और सरल व्यवहार करती थीं, यही वजह थी कि वे अस्पताल परिवार के साथ-साथ समाज में भी एक विशेष पहचान रखती थीं।

उनके निधन से अनुमंडलीय अस्पताल सहित पूरे स्वास्थ्य महकमे को गहरा आघात पहुंचा है। अनुमंडलीय अस्पताल की उपाध्यक्षा डॉ. सुचित्रा कुमारी, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. केसर आलम, राजीव रंजन, राजेश कुमार सिन्हा, करुणा कुमारी, नीलम लता, संगीता कुमारी, कल्पना सिन्हा संचरिया तिग्गा, चंचला कुमारी, ममता कुमारी सहित कई अन्य कर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी स्थित उनके पैतृक आवास पर होगा।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

श्री बंशीधर नगर में भाजपा ने मनाया बिहार जीत का जश्न: जमकर किए आतिशबाजी और बांटी मिठाइयां, पूर्व मंत्री रामचंद्र बोले- बिहार से लालू और पप्पू गायब

डंडई में बिना डॉक्टर, के 10वीं पास युवक चला रहे थे अल्ट्रासाउंड और मेडिकल स्टोर,SDM संजय ने किया सील

श्री बंशीधर नगर में चोरों का आतंक, एक ही रात में पांच दुकानों में बड़ी चोरी, व्यापारियों में दहशत

एसपी अमन कुमार ने किया श्री बंशीधर नगर थाना का औचक निरीक्षण,थाना व्यवस्था और अनुशासन पर दिए सख्त निर्देश

नगर पंचायत की लापरवाही से बिजली कर्मी की जान खतरे में — बिना परमिट और सुरक्षा के 440 वोल्ट लाइन पर चढ़ा कर्मी, जिम्मेवार कौन?

कार्तिक पूर्णिमा पर श्री बंशीधर मंदिर में भव्य महा भंडारा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद