झारखंड में डेंगू पांव पसार रहा है, शनिवार को राज्य भर में डेंगू के 169 संदिग्ध मरीज मिले हैं ꫰ इनमें 167 मरीज के ब्लड सैंपल की जांच की गयी, इनमें 29 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है ꫰ स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम में सर्वाधिक 99 संदिग्ध मरीज मिले हैं ꫰ जांच के बाद 10 में डेंगू की पुष्टि हुई है ꫰ वहीं साहिबगंज जिले में 42 संदिग्ध मरीज मिले हैं ꫰ इनमें 13 मरीजों में जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है ꫰ धनबाद में 7 संदिग्ध की जांच में 5 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है ꫰ हजारीबाग में डेंगू के 4 संदिग्ध मरीज मिले हैं ꫰ सभी का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ꫰ कोडरमा में भी 9 संदिग्ध मरीजों का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया है, वहीं रामगढ़ में 4, चतरा में 1, गढ़वा में 1, पाकुड़ में 1 और देवघर में 1 डेंगू के मरीज मिले हैं ꫰