सावधान! झारखंड में धड़ल्ले से चल रहा है नकली दवा का खेल, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़
रांची :– सावधान! झारखंड में इन दिनों नकली दवाओं का खेल चल रहा है। नकली या अमानक दवाओं की खरीद-बिक्री करने वाले फर्जी दवा सप्लायर झारखंड में धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने बाजार में नामी दवा कंपनियों द्वारा तैयार बुखार, शुगर, बीपी, गैस और एलर्जी की दवाओं के क्वालिटी टेस्ट में फेल होने की पुष्टि की है। झारखंड के बाजारों में भी नकली और सब स्टैंडर्ड क्वालिटी की दवाओं की बिक्री हो रही है।
- Advertisement -