---Advertisement---

भानु प्रताप शाही को दूसरी बार टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी, बांटी मिठाइयां

On: October 20, 2024 8:57 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पहली लिस्ट जारी कर 66 प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर दिया है। भाजपा की ओर से जारी लिस्ट में 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही को दूसरी बार टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर व्याप्त है। भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क के नेतृत्व में भवनाथपुर मोड़ के समीप मिष्ठान वितरण कर प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की। मौके पर उन्होंने विधायक भानु प्रताप शाही को जय श्री राम का लिखा पट्टा ओढ़ाकर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की जीत का भी दावा किया है। मौके पर शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क व विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस बार पुनः जन समर्थन के साथ भाजपा का प्रचम लहराएंगे और झारखंड में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

इनकी रही मौजूदगी

खुशी जताने वालों में सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,कुमार कनिष्क,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू, भाजपा नेत्री विजयलक्ष्मी देवी, लवली आनंद, लक्ष्मण राम, विकास पांडे, शैलेंद्र शुक्ला, विभूतिभूषण चौबे, संजय कांस्यकार, विवेकानंद पांडेय, राजीव रंजन तिवारी, भगत दयानंद यादव, अशोक सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनोज बारी, अनिल पासवान आदि का नाम शामिल है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं