---Advertisement---

भानु प्रताप शाही ने BJP से टिकट मिलने पर केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का जताया आभार, अबकी बार सरकार बनने की कही बात

On: October 20, 2024 9:34 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 68 में से 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी। पूर्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व लगातार दो बार के विधायक रहे भानु प्रताप शाही को 81 भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार टिकट मिलने पर भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा इस बार रोटी, बेटी और माटी पर वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी के हमले से प्रदेश की जनता को निजात दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है।

इस सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त जनता इस बार के चुनाव में इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्पित है। भानु ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता व हजारों कार्यकर्ताओं को यह टिकट समर्पित है। भानु ने कहा कि पार्टी के संगठन के साथ तालमेल बनाकर जीत दर्ज करेंगे और सभी के साथ समन्वय बनाकर आगे चलेंगे, हर किसी को सम्मान दिया जाएगा।

इधर दो दिन पूर्व धुरकी व खरौंधी थाना में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन केस में फंसे विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। जिसके बाद मैं तुरंत अनुमंडल पदाधिकारी को कार्यक्रम की सूचना दे दिया था।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर आवेदन दिया गया था लेकिन पोर्टल नहीं खुलने के कारण आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया और उस आवेदन को आरओ ने पेंडिंग में डालकर रखा।

श्री शाही ने कहा कि आवेदन ऑनलाइन नहीं हुआ तो एसडीओ द्वारा ऑफलाइन परमिशन दिया जा सकता था लेकिन नहीं मिला और उल्टा मुकदमा दर्ज कर दिया गया। भानु ने कहा कि आदर्श आचार संहिता में नुक्कड़ सभा के लिए कही भी परमिशन की जरूरत नहीं है। राजनीतिक दबाव में आकर केस दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग और निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत करूंगा।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर

श्री बंशीधर नगर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, पाँच लोगों पर एफआईआर — 80 हजार रुपये का जुर्माना